Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला में अटल जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, कवि हृदय के राष्ट्रनायक को किया नमन

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला,बलरामपुर।जनपद की उतरौला तहसील स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर गुरुवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री कवि हृदय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा, स्मरण और विचार-विमर्श के साथ मनाई गई। समाजसेवी राधेश्याम वर्मा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित जनों ने उनके जीवन संघर्ष, राजनीतिक दूरदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले विचारक थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने अटल जी की प्रसिद्ध पंक्तियाँ “हार नहीं मानूँगा, रार नई ठानूँगा” उद्धृत करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने आचरण और विचारों से देश को आत्मविश्वास और स्थिर नेतृत्व दिया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने हमारे गृह जनपद बलरामपुर का नाम भी राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया। उनका हृदय उदार, विचार व्यापक और राष्ट्र के प्रति संकल्प अडिग था। वे भारत माता के सच्चे सपूत थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफ़ेसर अतुल कुमार गुप्ता डाक्टर सीबी उपाध्याय, तिलकराम यादव, राक्षराम यादव, सुहेल खान, मोनू सिंह, नरेंद्र पटवा, नरेंद्र मिश्रा, मोबिन सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.