नुक्कड़ नाटक, एल ई डी वैन के माध्यम से जनमानस को किया गया जागरुक
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।यूपी 112 उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से उ० प्र ० शासन की मंशा के अनुरूप आपात सेवा यूपी 112 व उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं का व्यापक प्रचार प्रसार दिनांक 25/12/25 से करायें जा रहे नुक्कड़ नाटक व एल ई डी वैन के क्रम में नई बाजार पचपेड़वा, कलश चौराहा तुलसीपुर, हरिहरगंज चौराहा कोतवाली देहात बलरामपुर आदि स्थानों पर गीत संगीत, एल ई डी वैन एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन, छात्र छात्राओं, महिलाओं एवं पुरुषों को किसी भी आपात स्थिति में 112 को कॉल करने के संबंध में जागरूक एवं प्रेरित किया गया। नुक्कड़ नाटक के विभिन्न पात्रों के माध्यम से वास्तविक जीवन की स्थितियों को प्रदर्शित करते हुए अपराध, दुर्घटनाएँ या स्वास्थ्य आपातकाल स्थिति में जब किसी नागरिक को मदद की आवश्यकता होती है यूपी 112 पर कैसे कॉल कर सहायता प्राप्त करें इस बारे में जागरूक किया गया और “यूपी 112” के महत्व एवं इसकी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई, नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य जनमानस को संदेश देना है कि “यूपी 112” का इस्तेमाल करना हर नागरिक का अधिकार है और यह समय पर सहायता प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है। जागरूकता बढ़ाना लोगों को 112 सेवा के बारे में जानकारी देना। समाज में सुरक्षा का भाव विकसित करना और अपराधों की रोकथाम के लिए लोगों को सतर्क करना।