डीएम की अध्यक्षता में कोतवाली देहात एवं नगर में थाना समाधान दिवस संपन्न
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली देहात एवं कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे। डीएम द्वारा एक-एक कर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं,शिकायतें गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनी गईं।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।इस क्रम में उन्होंने भूमि विवाद, आपसी विवाद एवं राजस्व से संबंधित मामलों में स्थलीय निरीक्षण कर समाधान कराने पर विशेष बल दिया गया।राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों को संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों की गहन जांच करने, तथ्यपरक रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली देहात का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा लंबित व प्रचलित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण तथा फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं न्यायसंगत समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें संबंधित सभी अधिकारी पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।