Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बढ़या भैंसाही में बहू बेटी सम्मेलन कर महिलाओं को किया जागरूक

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

गैडास बुजुर्ग, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकाश कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा थाना गैंडास बुजुर्ग के नेतृत्व में मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत एंटी रोमियो टीम/ मिशन शक्ति टीम प्रभारी उप निरीक्षक शुभम कुमार यादव, कास्टेबल हेड विनय मौर्य,कास्टेबल अनिल कुमार, महिला आरक्षी गरिमा सिंह, महिला आरक्षी सुमन लता सरोज, महिला आरक्षी रिचा राना, महिला हो0 रह्मतुनिशा द्वारा ग्राम सभा बढ़या भैंसाही में बहू- बेटी सम्मेलन कर सभी महिलाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत आने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि की जानकारी दी गई तथा सभी महिलाओ को महिला अपराध – महिला हिंसा, लैंगिग उत्पीडन आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर अपराधों जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल, स्मॉर्ट एडिटिंग वीडियो कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,पेंशन धोखाधड़ी आदि से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। 1090, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नं० 1930/155260, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं० 1076 व मादक पदार्थों के सेवन व उनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में व यातायात नियमों के बारे में, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के बारे में जागरूक किया गया।महिलाओ को थाने पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र एवं परिवार परामर्श केंद्र के बारे में बताते हुए सुगम कानूनी सहायता व शिक्षा के प्रति जागरुक किया गया l बहू, बेटी, सास, आदि को परिवार में आपसी सामंजस्य बनाकर रहने व घरेलू विषयों पर चर्चा कर सभी को जागरूक किया गया।एकत्रित सभी महिलाओ द्वारा अपना अपना पक्ष व अपनी अपनी राय भी रखी गईl सभी उपस्थित महिलाओं व बच्चियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.