सराय खास बाजार में राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्लाह नगर (बलरामपुर)।सराय खास बाजार में 29 व 30 दिसंबर को राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ दोपहर 12 बजे हुआ, जिसमें दूर-दराज से आए नामचीन पहलवानों ने जोर-आजमाइश की। अखाड़े में पहलवानों ने एक-दूसरे को पटकनी देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी सिंह (सांसद प्रतिनिधि, गोंडा), पंकज सिंह (ब्लॉक प्रमुख रेहरा बाजार), हरिवंश सिंह (पूर्व मंडल अध्यक्ष रेहरा बाजार) मौजूद रहे। अतिथियों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है, ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
दंगल आयोजन में राजू उपाध्याय, खुर्शीद मलिक, चंद्रहास सिंह, राकेश वर्मा (जेसीबी), असलम मलिक, भोला वर्मा, अकबाल हसन, जलील चौधरी, मोईनुद्दीन चौधरी, अवधेश यादव, फैजान प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।