Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

रामतीर्थ डिग्री कॉलेज इमीलिया बनघुसरा में अटल स्मृति सम्मेलन’ का किया गया आयोजन

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर)।उतरौला में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर एक ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन रामतीर्थ डिग्री कॉलेज, इमीलिया बनघुसरा के सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी और जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा रहे।सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल जी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि आरती तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि बलरामपुर जनपद अटल जी की कर्मभूमि रही है, जहां की जनता ने उन्हें पहली बार लोकसभा भेजकर देश की राजनीति को नई दिशा दी थी। उन्होंने अटल जी के पोखरण परमाणु परीक्षण, सुशासन, राष्ट्रहित और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने जैसे ऐतिहासिक निर्णयों को उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी किया।जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और जनसेवा की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएं और पात्र नागरिकों के छूटे हुए नाम नई सूची में ईमानदारी से जोड़े जाएं, ताकि लोकतंत्र और अधिक सशक्त हो सके।भाजपा विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे आदर्श स्तंभ थे, जिनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण की दिशा दिखाते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर संगठन और समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन सुधीर श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, जिला संयोजक देवानंद गुप्ता, नगर अध्यक्ष फरीन्द्र गुप्ता, विकास गुप्ता, नगर महामंत्री रोहित राज गुप्ता, विजयपाल वर्मा और सभी मंडल अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.