Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

महंत देवीपाटन मंदिर की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।शीतलहर एवं भीषण ठंड से बचाव के दृष्टिगत विकास खंड पचपेड़वा के थारू जनजाति बहुल ग्राम भगवानपुर कोडर में महंत देवीपाटन मंदिर की अध्यक्षता मे कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन उपस्थिति रहें।कार्यकम में महंत देवीपाटन मंदिर मिथिलेश नाथ योगी एवं डीएम द्वारा जनजातीय एवं जरूरतमंद परिवारों को कंबलों का वितरण किया गया एवं ग्रामीणों से संवाद किया।उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान जरूरतमंदों को ठंड से सुरक्षित रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर की अवधि में राहत कार्यों को निरंतर, प्रभावी एवं संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, डीएफओ, अध्यक्ष नगर पंचायत गैंसडी , एसडीएम तुलसीपुर तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.