समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने जरूरतमंदों को वितरित किया कम्बल
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 37;
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
कम्बल पाकर जरूरतमंदो के चेहरे पर आई मुस्कान
उतरौला।ठंड के मौसम में मानवीय संवेदना और सामाजिक दायित्व का जीवंत उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब मंगलवार को उतरौला विधानसभा क्षेत्र के कंछर अशरफपुर पोखरा मंदिर विकास खंड रेहरा बाजार में आर.एस.वी. फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के केंद्र में समाजसेवी राधेश्याम वर्मा रहे, जिनकी उपस्थिति और आत्मीय व्यवहार ने आयोजन को साधारण कार्यक्रम से आगे एक भरोसेमंद सामाजिक पहल में बदल दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा सिंह प्रांत संपर्क प्रमुख अवध प्रांत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। उनके साथ जिला संघ चालक अभिमन्यु , भारत नरेश , खंड संघ चालक रेहरा खंड, सह जिला कार्यवाह शैलेंद्र सहित कई सामाजिक और संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को जनसहभागिता का स्वरूप प्रदान किया।आर.एस.वी. फाउंडेशन के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और हर व्यक्ति से संवाद कर उसकी आवश्यकता जानी। उनका यह व्यवहार लोगों को यह महसूस कराता रहा कि सेवा केवल वस्तु देने का नाम नहीं, बल्कि सम्मान और अपनत्व का भाव भी है। उतरौला स्थित आर.एस.वी. हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार को निःशुल्क ओपीडी का नियमित आयोजन और मुंबई में टाटा अस्पताल के समीप कैंसर मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए मुफ्त भोजन वितरण जैसे कार्य पहले ही उनकी सेवा-प्रतिबद्धता को स्थापित कर चुके हैं। इस अवसर पर राधेश्याम वर्मा ने कहा, “समाज की मजबूती तभी संभव है, जब हम अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझें। सेवा का कार्य दिखावे के लिए नहीं, बल्कि निरंतर जिम्मेदारी के भाव से होना चाहिए।” वहीं मुख्य अतिथि गंगा सिंह ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में विश्वास, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। संघ चालक अभिमन्यु जी ने कहा कि कंबल वितरण से क्षेत्र के गरीब और असहाय परिवारों को ठंड से राहत मिली है। वही कम्बल पाने के बाद जरूरतमंदों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल तत्काल मदद पहुंचाते हैं, बल्कि भविष्य के लिए भरोसा भी जगाते हैं कि कोई है जो बिना किसी भेदभाव के उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर काफी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद रहे।