जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण किया
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट का त्रैमासिक निरीक्षण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए 24×7 लाइव निगरानी व्यवस्था, कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग बैकअप, मॉनिटरिंग रजिस्टर की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कैमरे निष्क्रिय न रहें तथा रिकॉर्डिंग सुरक्षित रूप से संरक्षित की जाए।इसके साथ ही साफ-सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया। स्ट्रॉन्ग रूम परिसर, कंट्रोल रूम, गलियारे एवं आसपास के क्षेत्र की नियमित सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का परीक्षण किया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि परिसर में नमी, धूल अथवा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।निरीक्षण के दौरान लॉगबुक संधारण, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, रजिस्टरों के अद्यतन, मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुपालन की भी समीक्षा की गई। उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई, जिनके समक्ष निरीक्षण की कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।इस एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि , जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।