यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन ने डीआईजी, डीएम और एसपी से की मुलाकात, दी नव वर्ष की बधाई
संवाददाता – पवन वर्मा
बस्ती। नव वर्ष 2026 के आगमन पर ‘यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन’ (UPWJU), जनपद इकाई बस्ती के पदाधिकारियों ने जिले के शीर्ष अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। यूनियन के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा, महामंत्री पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी संजीव त्यागी (बस्ती परिक्षेत्र बस्ती)जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ (बुके) भेंट किया और नए साल की मंगलकामनाएं दीं।मुलाकात के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को नव वर्ष की बधाई देते हुए जनपद के विकास और जनहित के कार्यों में उनके प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी ने भी सभी पत्रकारों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और समाज में सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।संगठन का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन को फूलों का गुलदस्ता देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान कानून व्यवस्था और पत्रकारों के हितों पर अनौपचारिक चर्चा हुई। एसपी अभिनंदन ने यूनियन के इस कदम की सराहना करते हुए सभी मीडियाकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भेंट के दौरान यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन’ बस्ती उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार शुक्ला, संगठन मंत्री सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहीम (साहिल), संप्रेक्षक वीर कुमार तिवारी, कार्यकारणी सदस्य संजीव चौधरी, सदस्य सुनील कुमार सहित कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।