Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशित

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

मतदाता सूची सभी मतदेय स्थलों पर उपलब्ध, नागरिक अवश्य करें नाम की जांच

बलरामपुर।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत सभी 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन 06.01.2026 को किया गया है। यह सूची जनपद के सभी 1805 मतदेय स्थलों पर आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध है।जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि दिनांक 28.10.2025 की स्थिति में जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 15,83,027 थी, जिसमें पुरुष 8,53,765, महिला 7,29,209 तथा थर्ड जेंडर 53 शामिल हैं।उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत दौरान हटाए गए नामों में मृतक 63,138, अनुपलब्ध/अनट्रेसेबल 1,59,709, स्थायी रूप से स्थानांतरित 1,33,371, पहले से पंजीकृत 37,090 तथा अन्य 17,892 (कुल 4,11,200) शामिल हैं।
आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में वर्तमान में पुरुष 6,65,669, महिला 5,06,125, थर्ड जेंडर 33 सहित कुल 11,71,827 मतदाता दर्ज हैं।
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दावे एवं आपत्तियाँ 06.01.2026 से 06.02.2026 तक प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त दावों/आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06.03.2026 को किया जाएगा।जो नागरिक 01.01.2026 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं/कर रहे हैं, वे फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं। नाम हटाने हेतु फॉर्म-7, त्रुटि सुधार हेतु फॉर्म-8, तथा स्थानांतरण हेतु संबंधित फॉर्म निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदन बीएलओ,मतदेय स्थल,तहसील,निर्वाचन कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं तथा ECINET मोबाइल ऐप एवं voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन भी किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों एवं राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार कराने तथा अपात्र नाम हटाने हेतु दावे/आपत्तियाँ प्रस्तुत कर त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता सूची बनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.