डीएम ने चीनी मिल बलरामपुर में गन्ना तौल व्यवस्था का किया गहन निरीक्षण
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।किसानों को गन्ना तौल के दौरान पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सुविधाजनक व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा चीनी मिल बलरामपुर में संचालित गन्ना तौल केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गन्ना तौल से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं मिल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने तौल कांटा (वे-ब्रिज) की कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर उसकी सटीकता, नियमित कैलिब्रेशन एवं अभिलेखों की जांच की। साथ ही उन्होंने पर्ची वितरण व्यवस्था का भी जायजा लिया और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी कृषकों को क्रमबद्ध, समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पर्चियां उपलब्ध कराई जाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या शिकायत उत्पन्न न हो।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तौल हेतु लाई गई गन्ना फसल की वैरायटी (प्रजाति) के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि गन्ना वैरायटी की जांच पूरी सतर्कता एवं नियमों के अनुरूप की जाए, जिससे कृषकों को उनकी उपज के अनुसार उचित लाभ प्राप्त हो सके और किसी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे।जिलाधिकारी ने तौल कराने आए कृषकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनके सुझाव एवं अनुभव सुने। कृषकों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों की संतुष्टि एवं विश्वास बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।शीतलहर एवं ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने तौल केंद्र परिसर में कृषकों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, बैठने की सुविधा एवं आवश्यक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गन्ना तौल के लिए दूर-दराज से आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की मूलभूत असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन को निर्देशित किया कि गन्ना तौल प्रक्रिया को सुचारू, तेज एवं पूर्णतः पारदर्शी बनाए रखा जाए।इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।