डंपर–मोटरसाइकिल टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर; भागते डंपर ने ऑटो को भी मारी टक्कर
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार (बलरामपुर) डंपर और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रक्षाराम (55 वर्ष) पुत्र निवासी बकतवार पुरवा, गुंमडी घाट के रूप में हुई है। वह शादी देखने जा रहे थे। बताया गया कि रक्षाराम अपने मौसेरे भाई अमरनाथ (50 वर्ष) निवासी बिजौरा गौरा मंझौवा के साथ मोटरसाइकिल से निकले थे। दोनों करीब रात 11 बजे घर से रवाना हुए थे।हादसे में अमरनाथ के सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार से जिला अस्पताल बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद तेज रफ्तार डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान दतौली के पास डंपर ने एक ऑटो रिक्शा को भी टक्कर मार दी। ऑटो में सवार शोभावती (35 वर्ष) पत्नी राधेश्याम चौहान, निवासी सराय खास, दवा कराने मनकापुर जा रही थीं। टक्कर में उनके सिर में चोट आई है। उनका इलाज सीएचसी रेहरा बाजार में चल रहा है।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा डंपर चालक की तलाश की जा रही है।