महिला के साथ बदनियती व अपमानित करने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार ,बलरामपुर ।दिनांक 05.01.2026 को वादी निवासी ग्राम खम्हरिया (अचलपुररूप), थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर द्वारा थाना रेहरा बाजार पर एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार वादी की पुत्री (उम्र लगभग 18 वर्ष) दिनांक 05.01.2026 को सायं विपक्षीगण द्वारा उसे बदनियती के इरादे से खेत में ले जाकर छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर मारपीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई।उक्त तहरीर के आधार पर थाना रेहरा बाजार पर मु0अ0सं0 008/2026 धारा 74/115(2)/352/351(3) BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। विवेचना के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा 02 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनाँक 07.01.2025 को थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 008/2026 धारा 74/115(2)/352/351(3) BNS से संबंधित प्रकाश में आये 02 नामजद वांछित अभियुक्तों राजकुमार वर्मा पुत्र मनीराम, निवासी ग्राम नरैनापुर (खम्हरिया), थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर,रामसजीवन वर्मा उर्फ मोला पुत्र ननकू प्रसाद, निवासी ग्राम पोखरहवा (खम्हरिया), थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।