Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

कर प्रणाली, स्वच्छता एवं डिजिटल सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश

बलरामपुर।जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका के विभिन्न पटलों का अवलोकन करते हुए वहां संचालित कार्यों की स्थिति की समीक्षा की।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का परीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं शीघ्र एवं पूर्ण रूप से अद्यतन की जाएं, जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।कर व्यवस्था को सरल बनाने के निर्देश।नगर क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने जल कर, भवन कर आदि को एकीकृत करते हुए सिंगल आईडी प्रणाली लागू किए जाने के निर्देश दिए, जिससे सभी करों का भुगतान एक ही माध्यम से किया जा सके।उन्होंने नगर पालिका के समस्त कलेक्शन कार्यों को कैशलेस करते हुए ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि वित्तीय पारदर्शिता एवं सुगमता सुनिश्चित हो सके।स्वच्छता एवं कर्मचारियों की सुरक्षा पर जोर।जिलाधिकारी ने सभी सफाई कर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराने तथा बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने के निर्देश दिए।ड्रेनेज एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधार के निर्देश।नगर क्षेत्र के मेजर नालों पर कैचमेंट विकसित कर उन्हें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए, जिससे अपशिष्ट जल का समुचित निस्तारण सुनिश्चित हो सके।इसके साथ ही उन्होंने नगर की समस्त स्ट्रीट लाइटों पर ऑटोमैटिक सेंसर लगाए जाने के निर्देश दिए, जिससे स्ट्रीट लाइटें स्वतः चालू एवं बंद हो सकें तथा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिले।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिए गए समस्त निर्देशों का समयबद्ध एवं प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.