प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व समयबद्ध पूर्णता के दिए निर्देश
बलरामपुर।प्रभारी मंत्री/ मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश राकेश सचान द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जनपद स्तरीय विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर धीरू सिंह, निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू , जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम/मजरों तक हर घर नल से जल लक्ष्य को प्राथमिकता के आधार पर, गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, पाइपलाइन बिछाने के उपरांत सड़कों की मरम्मत/दुरुस्तीकरण तत्काल कराने,पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण व्यवस्था सुदृढ़ रखने,जलापूर्ति में बाधा आने पर त्वरित समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन सीधे जनस्वास्थ्य से जुड़ा है, अतः इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम-कुसुम योजना, 15वां वित्त आयोग, 5वां राज्य वित्त आयोग, निवेश मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।50 लाख रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की अलग से समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।निर्माणाधीन माँ पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया।प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत ग्राम एवं विधानसभा स्तर पर कैंप लगाकर अधिक से अधिक युवाओं को ऋण एवं रोजगार से जोड़ने पर बल दिया गया।इको-पर्यटन विकास हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर चरणबद्ध क्रियान्वयन तथा सौभाग्य योजना फेज-03 के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।गौवंश टीकाकरण, निराश्रित गोवंश संरक्षण एवं हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।शीतलहर प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत रैन बसेरा, अलाव एवं कंबल वितरण की समीक्षा करते हुए ठंड से बचाव हेतु समुचित व सतत व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए गए।संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर विशेष जोर दिया गया।कानून-व्यवस्था एवं सुशासन मंत्री ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, IGRS पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, तथा वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं की समीक्षा कर आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक से पूर्व मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि विकसित भारत—गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका के माध्यम से ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। इसके तहतरोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन,एक सप्ताह में भुगतान तथा संबंधित संस्थाओं को सशक्त बनेगी।इस अवसर पर विधायक गैसड़ी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।