स्वर्गीय राम तीरथ वर्मा की पुण्यतिथि पर समाज को दान किया गया एक बीघा जमीन
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला (बलरामपुर) कस्बे के निवासी स्वर्गीय राम तीरथ वर्मा की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्यामराजी के नेतृत्व मे किया गया। कार्यक्रम के दौरान उनके सुपुत्र संतोष कुमार पटेल ने बताया कि बरखंडी शमशान भूमि के सटे हुए क्षेत्र में स्थित उनके पिताजी के पुण्यतिथि के अवसर पर एक बीघा जमीन मैं समाज को दान करता हूं, जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने इसका करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने बताया कि स्वर्गीय राम तीरथ वर्मा सरकारी मुलाजिम रहते हुए लेखपाल से राजस्व निरीक्षक तक की सफर तय किया। उनके परिवार द्वारा यह किया गया पुण्य कार्य हमेशा समाज में अस्मरणीय रहेगा। नगर पालिका उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबू सरकारी नौकरी में होते हुए भी बहुत अच्छे समाजसेवी थे, वह हर गरीब कि कुछ ना कुछ मदद किया करते थे, उनके परिवार द्वारा यह पुनीत कार्य नगर के बाशिन्दे हमेशा याद रखेंगे और उन्होंने अपनी तरफ से यह भी आस्वस्त किया कि नगर पालिका उतरौला से इस जमीन में विकास के लिए जो भी हो सकेगा नगर पालिका इसमें पूरा सहयोग करेंगी, क्योंकि यह जमीन नगर पालिका सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत आता हैं, इस लिए मेरा प्रयास रहेगा कि इसे जल्द से जल्द विकसित किया जाये। इस कार्यक्रम मे उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के साथ नगर पालिका उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख उतरौला महिपाल चौधरी, रेहरा से पंकज सिंह, ज्ञानेंद्र प्रधान, फणींद्र गुप्ता, ओमप्रकाश ज़ी, सभासद राजकुमार कौशल पांडे, नीरज गुप्ता, राजेंद्र सैनी, संतोष कसौधन, संदीप वर्मा, आयुष जायसवाल, दीपक गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रामबहोर आदि लोग उपस्थित रहे।