डीएम ने किया तहसील बलरामपुर का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
स्वच्छता, हेल्प डेस्क, अभिलेखागार व न्यायालयों की व्यवस्था परखीं
सीसीटीवी, सेवा पुस्तिका अद्यतन व पुराने अभिलेखों के बीड आउट के निर्देश
बलरामपुर।जनपद में प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने आज तहसील बलरामपुर का निरीक्षण कर विभिन्न पटलों,कक्षों में संचालित कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था के जायजे से हुई। इसके उपरांत उन्होंने लेखपाल संघ हेतु प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील में नागरिकों एवं मतदाताओं की सुविधा हेतु स्थापित हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि तहसील आने वाले सभी नागरिकों को मतदाता सूची,दावे-आपत्तियों से संबंधित समुचित व विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।जिलाधिकारी ने खतौनी कक्ष एवं अन्य राजस्व पटलों की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को समयबद्ध एवं सटीक रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। राजस्व अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुजरिया एवं चौकाखुर्द ग्रामों की पत्रावलियों,बस्तों का रैंडम आधार पर परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवास पट्टा, कृषि पट्टा एवं वृक्षारोपण पट्टा रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण पट्टा की जांच कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी कक्षों में वाई-फाई युक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही पट्टा स्वीकृत होने के उपरांत रजिस्टर में कब्जा अद्यतन नहीं पाए जाने पर परसिया गोसाई के कानूनगो से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने सभी पटलों,कार्यालयों में कार्मिकों के कार्य विभाजन (ड्यूटी चार्ट) तैयार कर चस्पा करने, सभी कर्मियों की सेवा पुस्तिकाएं अद्यतन कराने तथा अनुपयोगी,पुरानी पत्रावलियों को शासन के निर्देशों के क्रम में बीड आउट (Weed Out) प्रक्रिया के तहत निस्तारित करने के निर्देश दिए।राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अमीनों के कार्यों का जायजा लेते हुए बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एसडीएम न्यायालय एवं तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण कर वादों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी ली। तहसीलदार न्यायालय में अभिलेखों का अद्यतन नहीं पाए जाने पर संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालयों में वाद निस्तारण की गति में वृद्धि कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।