अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन चौकी बक्सरिया का किया निरीक्षण
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।आज दिनांक 15.01.2026 को अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा कोतवाली उतरौला थाने पर मिशन शक्ति केंद्र के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। मिशन शक्ति प्रभारी एवं महिला रिपोर्टिंग चौकी उतरौला के प्रभारी से उनके दैनिक कार्य, शिकायत निस्तारण एवं महिलाओं को प्रदान की जा रही सहायता सेवाओं पर चर्चा की गई।इसके साथ ही थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत निर्माणाधीन चौकी बक्सरिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्माण प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की गई।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।