अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, भाई घायल
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहराबाजार-बाबागंज मार्ग पर कुशमौरा गांव के पास हुआ हादसा।
भाई को लेकर घर लौट रहा था युवक, अज्ञात वाहन मौके से फरार।
रेहराबाजार (बलरामपुर) थाना क्षेत्र के रेहराबाजार-बाबागंज मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुशमौरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में कामयाब रहा।थाना क्षेत्र के ग्राम अचलपुर रूप निवासी श्याम नारायण वर्मा उर्फ किशन (25) पुत्र रामदेव, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अपने चचेरे भाई रवींद्र वर्मा उर्फ भोला को बाबागंज से लेकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक रेहराबाजार-बाबागंज मार्ग पर कुशमौरा गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्याम नारायण की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। सीएचसी के डॉक्टर रविकांत ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही श्याम नारायण की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं, घायल रवींद्र वर्मा उर्फ भोला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, जल्द ही वाहन और उसके चालक का पता लगा लिया जाएगा। तहरीर मिलने के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।