Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पीएम आवास से वंचित महिलाओं ने आवास दिलाने के लिए अधिकारियों से लगाई गुहार

1 min read

रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा

मामले में एसडीएम हीरालाल ने बीडीओ हलधरमऊ को जांच कर कार्रवाई करने के दिये निर्देश

कर्नलगंज/हलधरमऊ गोण्डा।तहसील क्षेत्र के विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर के दयाराम पुरवा की निवासिनी अनुसूचित जाति की महिलाओं ने शनिवार को तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है। एसडीएम ने मामले में बीडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।मामला ग्राम पंचायत पहाड़ापुर (दयाराम पुरवा) विकास खंड हलधरमऊ गोंडा से जुड़ा है, यहाँ की निवासिनी अनुसूचित जाति की महिलाओं मुन्नी पत्नी अनोखी एवं रमकला पत्नी भगौती आदि लोगों ने शनिवार को समाधान दिवस में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह लोग गरीब हैं जो किसी तरह से छप्पर युक्त घर में रहकर मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करती हैं और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत आवास प्राप्त करने की पात्रता रखती हैं, फिर भी जिम्मेदारों की जानबूझकर अनदेखी के चलते उन लोगों को आज तक आवास का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। जिसे यथाशीघ्र दिलाया जाना अपेक्षित है। महिलाअों ने बताया कि उनके पास रहने के लिए केवल एक कच्चा छप्पर नुमा मकान है और वह भी जर्जर हालत में हैं तथा तेज बारिश और आंधी पानी में गिर सकता है। उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव से की मांग की लेकिन अभी तक उन लोगों को आवास का लाभ नहीं मिल सका है। जबकि उन लोगों की आर्थिक स्थिति सही ना होने से वह पक्का मकान बनाने में असमर्थ हैं। जिससे महिलाओं ने मजबूर होकर शनिवार को तहसील पहुंचकर समाधान दिवस में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है। वहीं मामले में एसडीएम हीरालाल ने बीडीओ हलधरमऊ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.