डिजिटल स्कूल प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए मुख विकास अधिकारी
1 min readरिपोर्ट- सुहेल खान
बलरामपुर / उतरौला हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन संस्था के द्वारा मोबाइल डिजिटल स्कूल पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर के द्वारा किया गया जिसका मुख्य उद्देश है की ग्रामीण क्षेत्र और मदरसा मे पढ़ रहे बच्चो को इंग्लिश और मैथ ट्रेंड टीचर के द्वारा और डिजिट के माध्यम से अनुभवी शिक्षाको के द्वारा बच्चों की पढ़ाई हो सकें शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संस्था हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन शिक्षा के प्रति काम कर रही है जगह-जगह पर तुलसी निशुल्क निशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन करके ग्रामीण बच्चों को आगे ले जाने का कार्य कर रही है खास करके ग्रामीण बच्चों का इंग्लिश और मैथ साथ ही साइंस कमजोर होने की वजह से बच्चे आगे नहीं पढ़ पा रहे हैं उनका मनोबल टूटता जा रहा है फिर वह अपनी पढ़ाई आधी अधूरी में छोड़कर कहीं शहर कमाने के लिए चले जाते हैं संस्था हैप्पीटूहेल्प इसके लिए एक का मोबाइल डिजिटल स्कूल पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर रही है इससे ग्रामीण बच्चों को फायदा होगा, मोबाइल डिजिटल स्कूल के अंतर्गत बलरामपुर के तीन स्कूल को लिए गया है जिस मे दो मदरसा (1)मदरसा अबरारूल उलूम (2) मदरसा दारूल और रुदल प्रसाद इंटर कॉलेज उतरौला है। पायलट प्रोजेक्ट छः माह के लिए चलाया जा रहा है प्रोग्राम कामयाब होने पर पूरे जिले के बच्चो का फायदा होगा, और शिक्षा में सुधार होगा और जिले का नाम रोशन होंगा जिसमें मौजुद संस्था के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे