राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन-मुख्य विकास अधिकारी
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या ने बताया कि कृत्रिमअंग/सहायक उपकरण योजना के तहत दिव्यांगजन को ट्रासाइकिल, व्हील-चेयर, बैसाखी, छड़ी, श्रवण-यंत्र आदि प्रदान किये जायेंगें। ऐसे दिव्यांगजन पात्र होंगे जो 03 साल के अन्दर सहायक उपकरण प्राप्त न किये हो । साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई दिव्यांगजन शिक्षा अध्ययनरत है तो उसको 01 साल के बाद सहायक उपकरण दिया जा सकता है।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र बनाने की परियोजना की शुरुवात की गयी है।परियोजना का प्रमुख उद्देश्य देश के सभी दिव्यांगजन का एक समग्र डाटाबेस विकसित करना है और उसके तहत सभी दिव्यांगजन का एक ऐसा पहचान पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करना जो पूरे भारत के लिए मान्य हो। जनपद में विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र निर्गत की कार्यवाही मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा।उन्होंने कहा कि 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/संस्था, प्रेरणास्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका, दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए दिव्यांगजन पुनर्वास सेवायें प्रदाने करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि 12 श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार की धनराशि रु0 5000 से बढ़ाकर रु0 25000 कर दी गयी है। इच्छुक व्यक्ति राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु वेबसाइट htt/up.hwd.gov.in पर आवेदन समस्त प्रपत्रों के साथ जनपद स्तर पर 15 जुलाई, 2022 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जायेगें।