प्रधान बलदेव की अचानक हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
1 min readरिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी। विकासखंड रामनगर श्रेत्र की ग्राम पंचायत लहडरा प्रधान बलदेव यादव की हुई अचानक मौत की खबर सुनके ग्रामीणों में मातम छा गया। ग्राम प्रधान बलदेव यादव पुत्र सरजू यादव उम्र 50 वर्ष जो 4 महीने से बीमार चल रहे थे उनका इलाज उनके पुत्र लगातार कर रहे थे परंतु तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के चलते उनके परिजनों ने आनन-फानन में बाराबंकी जैन नर्सिंग होम में दिखाया तो वहां के चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। फिर आगे चलकर हिंद अस्पताल ले गए वहां के डॉक्टरों ने ग्राम प्रधान बलदेव यादव को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पूरे रामनगर ब्लॉक में कोहराम मच गया। बलदेव यादव के पुत्र ने बताया कि मेरे पिताजी कि अचानक सुबह 6:00 बजे नाक से ब्लड निकला और उल्टी हुई सिर में अचानक तेज दर्द हुआ मेरे पिताजी 3 से 4 महीने से बीमार चल रहे थे जिसके चलते इनका इलाज चल रहा था लेकिन आज उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बलदेव यादव सामान्य सीट पर चुनाव लड़े थे जो यादव बहुल सीट थी उन्होंने दिग्गजों को हराकर प्रधानी जीती थी उनके घराने में 25 वर्षों से प्रधानी चली आ रही थी लेकिन आज सोमवार को बलदेव यादव का देहांत हो गया इससे लहड़रा के सैकड़ों निवासियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।