आठ बोटा साखू की लकड़ी पकड़कर वन विभाग ने किया मुकदमा दर्ज,पिकप सीज
1 min readरिपोर्ट-सुहेल खान
रेहरा बाजार /बलरामपुर।अवैध रूप से काटी गई जंगली 8 बोटा साखू की लकड़ी को वन विभाग की टीम ने पकड़ी मुकदमा पंजीकृत कर 8 बोटा साखू के बोटे व पिकप को सीज किया।वन रेंज रेहरा बाजार के तेंदुआ बीट के भैरवा कम्पाट 3 से 15/16जूलाई की रात में साखू के पेड़ काटकर आठ बोटे पिकप पर लादकर वन मफिया अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। वन विभाग की सक्रियता से वन विभाग की टीम ने जंगल में ही दबोच लिया वन माफिया लकड़ी लदी पिकप छोड़कर फरार हो गये।वन विभाग की टीम ने पिकप को अपने कब्जे में लेकर 8 बोटा साखू की लकड़ी बरामद कर लकड़ी माफिया सहित पिकप मालिक व आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध फारेस्ट एक्ट अधिनियम1927/2641/42 अविहन नियमावली 52 क के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पिकप को सीज किया व लकडी को अपने कब्जे में ले लिया है।