महंत जागेश्वर पुरी नंदवल काँवरिया संघ के कावरिया बड़े बड़े रोड़ो के ऊपर से जाएंगे लोधेश्वर महादेवा
1 min readयोगी सरकार कांवरियों के ऊपर पुष्प वर्षा करवाती है, वहीं पी.डब्लू.डी विभाग की लापरवाही से कांवरियों को भारी दिक़्क़तों का करना पड़ेगा सामना
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
फखरपुर, बहराइच। थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल बाजार व क्षेत्र के कावरिया पैदल पद यात्रा कर विगत ग्यारह वर्षों से महन्त जागेश्वर पुरी मठ नंदवल के सरोवर से जल भरकर महादेवा लोधेश्वर भगवान को जल चढ़ाते चले आ रहे हैं, वहीं इस बार बारहवीं पद यात्रा नंदवल से वाया वजीरगंज, कुंडासर होते हुए महादेवा के लिए 25 -7-2022 दिन रविवार को सुबह आठ बजे प्रस्थान करंगे। बार कुंडासर,जैतापुर मार्ग का निर्माण लगभग तीन वर्षों से हो रहा है।कई बार समाचार पत्रों में प्रकासन के बाद चन्द दिन पहले वजीरगंज से बेदौरी तक पेंटिंग का कार्य करके बन्द कर दिया, शेष रोड कुंडासर तक लगभग चार किमी पर बड़े बड़े रोड़े पड़े हैं,उस पर पेंटिंग का कार्य नहीं किया गया। कई बार लोग इसकी वजह से चोटिल भी हुए हैं व कुछ को जान गवानी भी पड़ी है।कावरिया संघ के अध्यक्ष प्रेम चन्द पटेल ने बताया कि संघ की तरफ से 1076 मुख्यमंत्री कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई गई है व हम लोग जिला अधिकारी से भी शिकायत दर्ज कराएंगे।