Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कावड़ यात्रा के लिए घाघराघाट पर स्थापित शिविर का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

1 min read

रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल

बहराइच। श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ घाघराघाट पहुॅच कर कावंड़ियों के सहायतार्थ स्थापित किये गये शिविर का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम व एसएसपी ने घाघराघाट के तट, जहॉ से कावंड़ियों द्वारा जलाभिषेक के लिए जल लिया जाता है, का निरीक्षण कर सुरक्षा पहलुओं तथा साफ-सफाई का जायज़ा लेते हुए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
कावंड़ियों के लिए स्थापित किये गये शिविर में डीएम व एसएसपी ने तैयार किये जा रहे सूक्ष्म जलपान को ग्रहण कर गुणवत्ता को परखा। डीएम ने सूक्ष्म जलपान केे लिए लगे हुए रसोईयों को नकद रूप से पुरस्कृत भी किया। डीएम ने घाघराघाट स्थित लो.नि.वि. के निरीक्षण गृह तथा एल्गिन ब्रिज के जल स्तर की निगरानी के लिए केन्द्रीय जल आयोग द्वारा स्थापित चौकी का निरीक्षण कर नदी के जल स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम डॉ चन्द्र ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि डाक बंगले को रिनोवेट कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल व पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, बीडीओ जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय, थानाध्यक्ष जरवल राजेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.