Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ललितपुर जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर कस्बा जाखलौन में चोरों द्वारा शिव मंदिर से शिवलिंग चोरी कर लिया गया

1 min read

रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल

ललितपुर। थाना जाखलौन अंतर्गत कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित विशम्भर दयाल श्रीवास्तव के खेत में भगवान शिव मंदिर बना हुआ है। मंदिर में भक्त रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाने आते हैं। सावन के माह पर मंगलवार की सुबह गांव की महिला पूजा करने के लिए मंदिर पहुंची। उन्हें मंदिर में शिवलिंग गायब मिला। मंदिर की जमीन भी उखड़ी हुई मिली। मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ओर अज्ञात चोरों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम शिवलिंग और चोरों की तलाश कर रही है। शिवलिंग चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व में भी जाखलौन में मां हरसिद्धि मंदिर की मूर्ति को खंडित किया गया था जिसमे पुलिस ने शरारती तत्व को जेल भेज दिया था अब एक बार फिर मूर्ति खंडित की घटना सामने आई है पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे के वरिष्ठ नागरिको व ग्राम वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की व जल्द से जल्द खुलासे की बात कही व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया।घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी सदर फूलचन्द्र मौके पर पहुंच गए। वहीं कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।वही राज्यमंत्री मनोहर लाल पंत को इस घटना की जानकारी लगी तो वो लखनऊ में थे तो उन्होंने अपने पुत्र चन्द्रशेखर पंत राज्यमंत्री प्रतिनिधि को घटना स्थल पर जाने के लिए कहा ओर मौके पर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्र अधिकारी को दिशा निर्देश दिए की जल्द से जल्द अराजक तत्वों को जेल भेजे जाने की बात कही मौके पर भाजपा जिला प्रतिनिधि कुं० प्रमेन्द्र सिंह बुंदेला अरुणकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।मामले में क्षेत्राधिकारी सदर फूलचन्द्र ने कहा कि यह किसी शराबी व्यक्ति की हरकत लग रही है। आशंका जताई जा रही है कि उसी के द्वारा शिवलिंग को खंडित करते हुए मंदिर के पास में स्थित कुंए में फेंक दिया गया है। कुंए का पानी निकाल कर शिवलिंग को देखा जा रहा है। बता दें, सावन का महीना होने के कारण प्रतिदिन मंदिर पर जल चढ़ाने और पूजा-अर्चना करने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त मंदिर जाते हैं। ऐसे में भक्त जल्द से जल्द शिवलिंग को वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.