Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सूरतगंज के परिषदीय विद्यालयों प्रभात फेरी निकलकर हर्सोल्लास से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

1 min read

रिपोर्ट=शैलेंद्र सिंह पटेल

सूरतगंज, बाराबंकी। विकास खंड सूरतगंज के समस्त परिषदीय प्राथमिक एव उच्चय प्राथमिक और कम्पोजिट स्कूलों में आज आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव को हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ! विद्यालयों में शिक्षण कार्य के अतरिक्त छात्र छात्राओं से जहाँ विभिन शैक्षिक गतिविधियां कराई गईं वहीँ हर घर तिरंगा का संदेश जन जन तक पहुंचाने हेतु छात्रों और अध्यापकों द्वारा प्रभात फेरी / तिरंगा रैली निकाली गईं !
प्राथमिक विद्यालय करनपुर के प्रधान अध्यापक मोo.इसराइल सo.अध्यापक रविंद्र कुमार रावत , और शिक्षा मित्र अतुल कुमार वर्मा , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष उत्तम पाण्डेय , और रसोइया श्रीमती रेनू मिश्रा ,श्रीमती प्रेमावती ने कार्यक्रम और तिरंगा रैली में जहाँ प्रतिभाग किया !
वहीँ प्राथमिक विद्यालय बुढ़ानापुर में प्रधानाध्यापक मोo.उम्र फ़ारूक़ की अगवाई में , तो प्राo.विo.सिकोहना में प्रधान अध्यापक अमित कुमार वर्मा के नेतृत में, प्राथमिक विद्यालय कसौंजा में प्रधानाध्यापक भूपेंद्र प्रताप सिंह की अगवाई में तो कम्पोसित स्कूल बरैया प्रभारी देशराज वर्माके नेतृत में और न्याय पंचायत बसौली उपकेंद्र सेंटर के कम्पोजिट विद्यालय बसौली में विद्यालय प्रभारी अमिता शुक्ला ,प्राथमिक प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ,सo अo.अखिलेश कुमार ,सo.अo.समन वहीद ,संजू शुक्ला,विनीत कुमार और अभिभावक गण, छात्र / छात्रों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को शानदार तरीके से मनाया !
इस के साथ ही प्राo. विद्यालय पर्वतपुर ,राम मंडई,प्राo.विद्यालय बनमऊ , प्राथमिक विद्यालय रायपुर समेत खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार राय के कुशल निर्देशन में पुरे ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव को हर्सोल्लास के साथ मनाया गया !

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.