भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर जिलाधिकारी एवं विधायकगण ने चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
1 min read
रिपोर्ट ब्यूरो बलरामपुर
लखनऊ के लोक भवन में आयोजित रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण,एकल काव्य पाठ,निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
बलरामपुर।भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ के लोक भवन में “उत्तर प्रदेश में सुशासन” विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं विधायक बलरामपुर पल्टूराम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं एवं सभी अधिकारियों,कर्मचारियों ने देखा एवं सुना।इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं विधायकगण ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात सुशासन सप्ताह के तहत जनपद स्तरीय भाषण,एकल काव्य पाठ,निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डीएम एवं माननीय विधायकगण द्वारा प्रमाण पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए देश के विकास के लिए अनेक कार्य किए । उन्होंने पूरी दृढ़ता के साथ पोखरण परीक्षण कर पूरी दुनिया में भारत को महाशक्ति के तौर पर स्थापित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने हेतु मार्गदर्शित किया। जिलाधिकारी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव,परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।