प्रधान प्रतिनिधि ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
1 min readरिपोर्ट=राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार/बलरामपुर। 11 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय भुताहा में प्रातः 08 बजे प्रधानाध्यापक राम जनम वर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षकों एवम् छात्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय प्रांगण की सफाई की गई।इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा एवं प्रधानाध्यापक राम जनम वर्मा द्वारा तिंरगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली भारत माता की जयकारों से गूंजती हुई ग्राम पंचायत किशुनपुर ग्रांट के विभिन्न मजरों से होते हुए मौर्या गंज से वापस विद्यालय में पहुँच कर समाप्त हुआ। इस रैली में शिक्षिका साधना वर्मा, दीपिका मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन एव सहायिका इंद्रावती,प्रधान प्रतिनिधि देवारी खेरा राम नेवास राजभर, विनय मौर्य, रमजान,आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सिया राम,राम किशोर, सीता राम मौर्य,राम नेवास मौर्य आदि कई अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संजय मौर्य व राम चंदर मौर्य ने बच्चों को मिठाई व बिस्कुट खिलाकर जलपान करवाया ।