पन्द्रह अगस्त आया खुशियाँ हज़ार लेके। लहराओ तिरंगा बार बार लेके
1 min readसंवाददाता –राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया/ गोण्डा। नवोदित साहित्य संस्थान भोपतपुर गोण्डा के तत्वावधान में रायलसन इण्टर कालेज भोपतपुर गोण्डा के प्रांगण में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ वक्ता कृपा शंकर तिवारी जी ने किया, सरस्वती वन्दना सम्मानित कवि रघु भूषण तिवारी ने किया और संचालन युवा कवि राम सूरज वर्मा ‘प्रकाश’ ने किया|
गोष्ठी के प्रारंभ में काशीराम ‘कृष्न’ ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की रचना पढ़ी “पन्द्रह अगस्त आया खुशियाँ हज़ार लेके| लहराओ तिरंगा बार बार लेके||”
हनुमान दीन पाण्डेय बेधड़क ने मातृभूमि पर मार्मिक रचना पढ़ी “मेरा भारत देश महान,मेरा प्यारा हिन्दुस्तान| व्रम्हा, विष्णु, शिव गाते जिसका गुणगान||”
शिक्षक राम तेज शर्मा ने तिरंगे के सम्मान में रचना पढ़ी “घर घर में सब लहरायें तिरंगा, हम सम्मान में सब शीश झुकायें|”
कृषक शत्रुघ्न सिंह कमलापुरी ने समसामयिक रचना पढ़ी “जहाँ जाति धर्म पर लड़े लोग, गोली और बम से करें भोग| उस देश का बोलो क्या होगा|”
युवा कवि रघु भूषण तिवारी ने अमृत महोत्सव पर जोरदार रचना पढ़ी “आज के अमृत महोत्सव की तिरंगा शान बन जाये| कि निकले एक जो झंडा सबकी शान बन जाये||”
युवा कवि शिवम् पाण्डेय ने जिज्ञासु रचना पढ़ी “वो करना पड़ेगा जो सोचा न जायेगा| वो देखना पड़ेगा जो देखा न जायेगा|”
डा वी एन शर्मा ने देशभक्ति की रचना पढ़ी “सदा सर्वदा रहा देश का छप्पन इंची सीना है| जिसको इसका भान नहीं वह होगा कोई कमीना है||”
सुधांशु बसंत ने देश पर रचना पढ़ी “सजा तिरंगे से सदन, खेत और खलिहान| याद शहीदों का करें, त्याग और बलिदान||”
युवा कवि सूरज वर्मा ने वीर रस की रचना पढ़ी “आओ आज सुना दूं तुमको, उन वीरों की करुण कहानी|”
राम सूरज वर्मा ‘प्रकाश’ ने शहीदों की शान में रचना पढ़ी “हिन्द के शान पर मिटने वाले, लौट कर फिर कभी जो न आये|”
बाल कवि हरि ओम सिंह ने स्वास्थ्य पर संदेश दिया “सूर्य उदय से पहले जागो, सदा घूमने जाओ| कुछ हल्का व्यायाम करो स्वस्थ शरीर बनाओ||”
इसके अलावा गोष्ठी में हरिओम सिंह, बीरेंद्र नाथ पाण्डेय, अनूप कुमार शर्मा, नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, शैलेष चतुर्वेदी, कार्तिक चौबे, माता प्रसाद पाण्डेय, राम भूल वर्मा, धर्मेन्द्र, जितेंद्र, आदि गणमान्य श्रोता गण उपस्थित रहे|