बाइक से टकराई हिरन हुई मौत बाइक सवार भी घायल
1 min readरिपोर्ट =प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- मंगलवार की सुबह मनकापुर टिकरी जंगल मे हिरन बाइक से टकरा जाने से हिरन की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक भी गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल बाइक चालक को डायल 112 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया।जहां चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मनकापुर टिकरी मार्ग पर स्थित फायर सर्विस के पास क्षेत्र के ग्राम गोहन्ना के रहने वाले मनीष यादव पुत्र गिरजा शंकर यादव रुद्वापुर सम्मय माता मंदिर से दर्शन कर बाइक से वापस लौटते समय हिंरन सामने से सड़क पार करते टक्कर हो जाने मौके पर ही हिरन की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक चालक भी सर पर चोट लग गई।डायल112को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घायल युवक को सीएचसी पहुचाया।जहां गम्भीर रुप से घायल युवक प्राथमिक इलाज जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि हिरन का दाह संस्कार कर दिया गया है।