जाति भेदभाव को मिटाकर सामाजिक समरसत्ता का कार्य प्रमुखता से करना ही मुख्य उद्देश
1 min readरिपोर्ट= शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद लगातार 58 वर्षों से हिंदू जन जागरण एवं एकत्रीकरण के लिए कार्य कर रहा है। जाति विभेद को मिटाकर सामाजिक समरसता का कार्य प्रमुखता से करना ही मुख्य उद्देश है उक्त बातें जिला उपाध्यक्ष/प्रखंड पालक डॉ आर पी दुबे ने रामनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत अल्लापुर स्थित कालू मामा स्थान पर आयोजित विचार गोष्ठी में कही।
विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री राहुल कुमार ने कहा पूज्य साधु संतों व मूर्धन्य लोगो के आवाहन पर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सन 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई में हुई। विहिप देश दुनिया में रहने वाले हिंदुओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दृढ़ संकल्पित है। राष्ट्र धर्म और सनातन की रक्षा संगठन का सर्वोपरि लक्ष्य है। ईसाई मिशनरियों द्वारा वनवासी समाज के शोषण व धर्मांतरण को रोकने तथा उनके कल्याण हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले पूज्य स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। जिन्होंने लाखों आदिवासी हिंदू को धर्मांतरित होने से बचाया। इस मौके पर प्रखंड सह मंत्री विनय वर्मा बजरंग दल जिला सह संयोजक विनय वर्मा रामगोपाल आदि उपस्थित रहे।