पत्रकार की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज/कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय पुलिस एवं दबंगों की सांठगांठ से पत्रकार की भूमि पर दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे से पत्रकारों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर पत्रकारों ने मंगलवार को सामूहिक रुप से उपजिलाधिकारी कर्नलगंज से मिलकर ज्ञापन सौंप कर ग्राम पिपरी रावत बैरागी पुरवा में गाटा संख्या 526/0-603 हे० में बिना प्रभावित व्यक्ति/पक्ष को सुने पहाड़ापुर चौकी पुलिस की मदद से विपक्षी गणों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे व हस्तक्षेप को रोके जाने एवं दोषी जनों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
प्रकरण तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के पहाड़ापुर चौकी थाना कटरा बाजार से जुड़ा है, मंगलवार को तहसील में अनेकों पत्रकारों ने एकत्र होकर एक पत्रकार साथी की भूमि पर दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे के विरोध में उपजिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पिपरी रावत बैरागी पुरवा परगना पहाड़ापुर स्थित भूमि गाटा संख्या 526/0-603 हे० पर पीड़ित पक्ष श्यामफूल पुत्र सुखदेव प्रसाद के चाचा बाबादीन पुत्र बाबूलाल भूमि के मालिक काबिज एवं अधिकार वान थे जो तावल्द फौत थे, जिनकी मृत्यु दिनांक 20/2/1990 को हो गई थी। उपरोक्त भूमि को विपक्षी गण शीश अहमद खां आदि लोगों द्वारा दिनांक 27/2/1990 को फर्जी बैनामा करा लिया गया था। जिसके संबंध में बैनामा मनसुखी का वाद दीवानी न्यायालय गोंडा में विचाराधीन है। इसके बावजूद प्रश्नगत भूमि के संबंध में विपक्षी गणों तथा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से भेजी गई 145 सीआरपीसी की एकपक्षीय झूंठी व फर्जी रिपोर्ट के आधार पर बिना प्रभावित व्यक्ति,पीड़ित पक्ष श्याम फूल को सुने उक्त भूमि को विवादित दर्शाकर धारा 146 सीआरपीसी के तहत भूमि को कुर्क कराने का दिनांक 27 मई 2022 को श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय के न्यायालय से आदेश पारित कराकर उसकी आंड़ में जबरन प्रार्थी के कब्जेशुदा भूमि पर पुलिस प्रशासन के साथ विपक्षी गण तीरथराम पुत्र श्यामलाल निवासी नगवा कला आदि कई लोगों द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर से जुताई कराकर पहाड़ापुर चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्रा की उपस्थिति में जबरन अवैध कब्जा कर लिया गया। पीड़ित पक्ष के मना करने व भूमि का दीवानी न्यायालय में वाद विचाराधीन होने का हवाला देने पर स्थानीय पुलिस द्वारा सरासर अनदेखी करके अवहेलना की गई और पीड़ित की नहीं सुनी गई। महोदय के यह भी संज्ञान में लाना है कि पीड़ित श्यामफूल पेशे से पत्रकार हैं, जिससे स्थानीय पुलिस उनसे द्वेष भावना रखते हुए विपक्षी के दबाव और प्रभाव में काम कर रही है और उनका नाजायज उत्पीड़न कर भूमि को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है जो अनुचित है। जिससे प्रश्नगत भूमि गाटा संख्या 526/0-603 हे० स्थित ग्राम पिपरी रावत बैरागी पुरवा के आलोक में चल रहे दीवानी न्यायालय पर वाद में में बिना प्रभावित व्यक्ति/पक्ष को सुने स्थानीय पुलिस की मदद से विपक्षीगणों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे व हस्तक्षेप को रोके जाने एवं दोषी जनों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर सुधीर पाण्डेय, पवनदेव सिंह अनुज द्विवेदी, एमपी मौर्य, वीरेंद्र सिंह, श्याम फूल तिवारी सहित अनेकों पत्रकार मौजूद रहे। इस संबंध में एसडीएम हीरालाल ने बताया कि चूंकि प्रकरण पुलिस से जुड़ा है, जिससे क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को संपूर्ण प्रकरण की जांच सौंप कर विधि संगत कार्यवाही करने और समस्या का निस्तारण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है ।