श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन उठाए गए कन्हैया डोल
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन छठी का उत्सव मनाते हुए क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कन्हैया डोल जय कन्हैया लाल की ठाकुर बैठहि पालकी के नारों के बीच गांव के गली कूचों में घूमाए गए इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह जगह आरती उतार कर भव्य स्वागत किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन छठी का उत्सव मनाते हुए हनुमंत विहार मंदिर टिकुरी से कन्हैया डोल उठाकर के पूरे गांव में घुमाया गया तत्पश्चात हांडी तोड़ने की रस्म अदा करते हुए जगह- जगह भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में ठाकुरद्वारा गणेशपुर ऐमा सुरजूपुर लहड़रा बड़नपुर मौर्या शिवाला मरकामऊ रसूलपुर खजुराहा आदि गांवों में भगवान श्री कृष्ण का कन्हैया डोल उठा कर के श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर पूजा अर्चना किया।