औषधीय गुणों से भरपूर है नीम : आलोक सिंह
1 min readपौधरोपण के साथ उनका संरक्षण भी बेहद जरूरी : एसआई आलोक सिंह
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामसनेही घाट, बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट अंतर्गत चौकी प्रभारी हथौंधा आलोक कुमार सिंह ने चौकी परिसर में औषधीय पौधे को रोपित कर पर्यावरण को संदेश दिया। एसआई आलोक सिंह ने नीम के पौधे का पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि केवल पौधा लगाकर अपनी जिम्मेदारी से अलग न हो बल्कि उनका उचित संरक्षण भी आवश्यक है। इस अवसर ग्रीन गैंग जिला प्रभारी आशीष सिंह ( प्रदेश प्रभारी क्रांतिकारी मानवाधिकार संगठन) ने कहा बिना पेड़ के हमारा जीवन का होना असम्भव है,इसलिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन अध्यक्ष अनिल यादव, हेड कांस्टेबल विन्द्रेश यादव, प्रदेश प्रभारी आशीष सिंह, अयोध्या जिला प्रभारी अमितेश पांडेय ( विपुल), बाराबंकी जिला अध्यक्ष आशीष यादव, नवाबगंज तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार , ब्लॉक प्रभारी रामप्रकाश गुप्ता,तहसील प्रभारी नवाज अंसारी, पत्रकार अंकित पांडे तथा पुलिस प्रशासन टीम एवं कई पत्रकार व पर्यावरण सैनिक मौजूद रहे।