संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ बाराबंकी
बाराबंकी। थाना मसौली के चुरोलिया गाँव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार के बाद दी सूचना मौके पर पहुंची मसौली पुलिस । सूत्रानुसार मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत त्रिलोकपुर चौकी के ग्राम चुरोलिया निवासी मृतका के भाई अरबिन्द कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे घर पंडित पुरवा के रहने वाले पंकज बीती रात को घर आये थे जो चाय नाश्ता किये कुछ बात को लेकर मेरी बहन रोली से अनबन हो गई थी। मृतका का भाई अरबिन्द अपने कमरे में पहुंचा ही था कि तब रोली की तबीयत बिगड़ गई। परिस्थिति को देखते ही आनन-फानन में अरविन्द और पंकज सूरतगंज सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही से पंकज फरार हो गया घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई रात की घटना होने की वजह से सुबह परिजन ने आनन-फानन में सुबह करीब आठ बजे ही मृतक रोली (26)का दाह संस्कार कर दिया मृतका के छोटे भाई राम जी ने पुलिस को सूचना दी सुबह सूचना पर पहुंची थाना मसौली पुलिस प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया पुरे मामले को लेकर गहनता से पुलिस जांच कर रही है वही दबी जबान से ग्रामीणों से कई बातें उभर के सामने आ रही हैं जो घटनास्थल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।