स्थापित होने वाले लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के तहत विभिन्न पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र किये गये आमंत्रित
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद बलरामपुर में स्थापित होने वाले लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के तहत विभिन्न पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रारुप पर चीफ लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल 01 पद, असिस्टेंस लीगल एड डिफेन्स काउंसिल 02 पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इन पदों का कार्यकाल 02 वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर होगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये जनपद बलरामपुर में स्थित कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर में दिनांक 05 सितम्बर, 2022 की सायंकाल 05ः00 तक स्पीड पोस्ट या बाई हैण्ड भेज सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदक दो रजिस्टर्ड टिकट लगे लिफाफे पूरा पता सहित एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवेदन पत्र के साथ भेजना होगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।