भीगा चावल भेजे जाने पर कोटेदारों ने लेने से किया इंकार
1 min readरिपोर्ट – कृष्ण कुमार यादव
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
राशन कार्ड धारकों को बांटने के लिए भीगा चावल भेजे जाने पर कोटेदारों ने उसे लेने से इनकार कर दिया है सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने जांच करके भीगे चावल की बोरियों को सप्लाई कर रहे ठेकेदार को वापस कर दिया है।
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर कार्ड धारकों को बांटने के लिए चावल से लदी ट्रक बदोसराय के धर्म कांटे पर सुबह पहुंची ट्रक ड्राइवर सोमनाथ तिवारी ने दरिगापुर के कोटेदार संजय हजरत पुर के कोटेदार रिचा यादव तथा बदोसराय के कोटेदार मुस्तफा को खाद्यान्न ले जाने के लिए फोन किया मौके पर पहुंचे कोटेदारों ने देखा कि चावल की बोरियां भीगी हुई हैं तो उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सिंह व एस एम आई शीतला प्रसाद ने ठेकेदार विजय कुमार को बुलाया और भीगे हुए चावल की बात बताई इस पर ठेकेदार ने ट्रक चालक से भीगे चावल के बाबत जानकारी मांगी उसने बताया कि रास्ते में तबीयत खराब हो गई थी मैं प्राइवेट चिकित्सक से उपचार करवा रहा था जिसके कारण ट्रक पर त्रिपाल नहीं बांध सका और चावल भीग गया। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक में चावल की 227 बोरियां लदी हुई थी जिसमें भीगी बोरियां ठेकेदार को वापस कर दी गई हैं।