विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर गोष्ठी आयोजित
1 min readरिपोर्ट- ललित चतुर्वेदी
रामनगर, बाराबंकी। साधु संतों के आशीर्वाद पर सन 1964 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मुंबई के पवही नामक स्थान पर स्थित संदीपनी आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना देश दुनिया में निवास करने वाले हिंदुओं के एकत्रीकरण,जन जागरण व हिंदू हितों की रक्षा के लिए हुई उक्त बातें विहिप प्रांत कार्याध्यक्ष राजदेव सिंह ने कही
विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर भगवान देई पाटन शाह बालिका इंटर कॉलेज रामनगर में पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक की अध्यक्षता में भव्य संगोष्ठी आयोजित हुई। विहिप प्रांत कार्याध्यक्ष राजदेव सिंह ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे,रामसनेहीघाट बजरंग दल जिला संयोजक विनय राजपूत,पूर्णकालिक संगठन मंत्री इंद्रेश दीक्षित व जिला सह मंत्री राहुल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर हिंदू धर्म की रक्षा करना है।
विहिप पवित्र परंपराओं की रक्षा के लिए श्री रामजन्मभूमि,श्री अमरनाथ यात्रा,श्री रामसेतु,श्री गंगा रक्षा,गौ रक्षा,हिंदू मठ-मंदिर मुद्दा,ईसाई चर्च द्वारा हिंदुओं का धर्मांतरण,इस्लामी आतंकवाद,बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ जैसे मुद्दों को उठाकर हिंदू समाज की अदम्य शक्ति के रूप में स्वयं को स्थापित कर रहा है। इस मौके पर जिला सेवा प्रमुख निर्मल मिश्रा जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख संतोष तिवारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख त्रिवेणी दत्त मिश्र जिला गौरक्षा प्रमुख हृदय नारायण अवस्थी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव प्रखंड मंत्री रामबाबू सिंह प्रखंड उपाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा अवध राम वर्मा विनय मिश्रा गुड्डू सोनी रमाकांत वर्मा दिलीप दीक्षित राधेश्याम डीडी मिश्रा मोहित सिंह आयुष कश्यप रामसूरत अयोध्या प्रसाद महेश लोधी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।