अयोध्या मनकापुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन होने पर पर मनकापुर वासियों द्वारा किया गया स्वागत
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-अयोध्या कैंट मनकापुर पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:33 पर मनकापुर स्टेशन पर पहुंचने पर मनकापुर वासियों ने ट्रेन पर गुलाब की पंखुड़ियां वर्षा कर स्वागत किया। वहीं दोनों चालकों को फूल माला पहनाकर मुंह मीठा कराया गया। उपस्थित लोगों में भी मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया। बताते चलें कि उक्त पैसेंजर ट्रेन कोरोना काल में 22 मार्च 2020 से बंद थी लगभग ढाई वर्ष बाद पुनः जिस का संचालन सांसद राजा भैया कीर्तिवर्धन सिंह के प्रयास से शुरू हुआ है। पैसेंजर ट्रेन के संचालन के लिए मानस मंगल दल सेवा समिति के अध्यक्ष आरके नारद द्वारा माननीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड चेयरमैन नई दिल्ली, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ, रेल परामर्श दात्री पंकज श्रीवास्तव तथा माननीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को हस्ताक्षर अभियान चलाकर मांग पत्र सौंपा गया था। पैसेंजर ट्रेन के टिकरी, नवाबगंज, कटरा, रामघाट स्टेशनों के लोगों को लाभ मिलेगा। लोगों को डग्गामार वाहनों से यात्रा करने से निजात मिलेगी। मनकापुर से यह ट्रेन सुबह 8:25 पर अयोध्या रवाना होगी, जो दोपहर में 10:53 पर मनकापुर आएगी, शाम को 5:10 पर अयोध्या जाएगी और रात में 8:20 पर अयोध्या के लिए रवाना होगी। और सुबह 6:00 बजे अयोध्या कैंट से चलकर 7:33 पर मनकापुर पहुंचेगी। स्वागत करने वालों में शिव प्रसाद चौहान, अंकित उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, राम तीरथ, गोपी, भप्पू गिरी, बाबा पीतांबर दास, विश्वनाथ कौशल, अमरदीप, राजदीप, पवन कुमार वर्मा, शिव नारायण मिश्रा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।