केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस,बच्चो में दिखा उत्साह
1 min readरिपोर्ट -चैतन्य नारायण
बाराबंकी– शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अध्यापकों के साथ खुशियां साझा की गई शिक्षक दिवस के अवसर पर तहसील रामनगर के परिजात कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया विद्यार्थियों ने पूरे विद्यालय में पूरी साज-सज्जा के साथ शिक्षक दिवस मनाया विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेक नारायण प्रबंधक श्री नारायण व शिक्षिकाएं रुचि मौर्य अंकिता शालिनी ओझा परवीन करुणा आदि ने शिक्षक दिवस पर उत्साहित बच्चों को ढेर सारा प्यार देकर उनके विकास व पढ़ाई में आगे रहने का संदेश दिया। शिक्षक दिवस भारत के राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है सर्वपल्ली राधाकृष्णन दार्शनिक व्यक्तित्व के महापुरुष थे । डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है विद्यालयों और महाविद्यालयों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें बच्चों में काफी उत्साह दिखाई देता है और बच्चे काफी उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाने मनाते हैं परिजात कान्वेंट स्कूल रामनगर में शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा विद्यालय की स्थापना से ही चली आ रही है बच्चे शिक्षकों से इतना अधिक लगाव रखते हैं कि शिक्षक दिवस पर सुबह से ही विद्यालय की साज-सज्जा आदि का ध्यान स्वयं देते हुए केक काटने का कार्यक्रम व टॉफी चॉकलेट वितरण का कार्य करते हैं सभी शिक्षकों को स्कूल के प्रबंधक श्रीनारायण शिक्षक द्वारा उपहार भी दिया गया।