Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

रिजार्ज के बहाने चाकू की नोक से दिन दहाड़े पांच अज्ञात बदमाशों ने किया लूट

1 min read

बलरामपुर केसरी लल्लू सिंह

रेहराबाजार /बलरामपुर 05 सितम्बर।थाना रेहराबाजार के सरायखास बाजार मे ग्राहक सेवा केन्द्र चलने वाले ओंकार सिंह (बब्लू) से दुकान मे घुसकर चार बदमाशों ने चाकू के नोक पर 70 हजार की लूट कर लिया।मौके पर पुलिस अधीक्षक बलरमपुर राजेश कुमार सक्सेना ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर मताहतो को जरूरी निर्देश दिया।पीडित ओंकार सिंह (बब्लू)निवासी ग्राम सरायखास के मजरा पाण्डेय पुरवा थाना रेहरा बाजार ने बताया कि दुकान साढ़े नौ बजे खोला और अपने सरायखास बाजार स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर बैठा था। उस समय ग्राहक कोई नही था तभी दुकान के सामने दो बाइक एक पल्सर व एक अपाची जिस पर पांच अज्ञात लोग बैठकर आये जो समय करीब दस बजकर तीस मिनट का था। पहले मेरे दुकान मे एक व्यक्ति घुसा और हमसे रिचार्ज के लिए जियो नम्बर पर रिचार्ज करने के लिए कहा तभी दुसरा व्यक्ति आ गया उसने पीछे का दरवाजा बन्द कर दिया और तीसरा व्यक्ति मेरे पास आ गया और चौथा व्यक्ति जो बाहर था वो भी अन्दर आकर आगे का सटर गिरा दिया। तीसरे ने चाकू निकालकर कहा हम लूटने आये है सारा पैसा दे दो और मुझे डराया धमकाया जिससे मैं काफी डर गया। वह चाभी लेकर दराज मे रखा 70 हजार रूपया निकाल कर, दो मोबाइल लेकर बाहर से सटर गिराकर कमरे में बन्द करके चले गये। मै कम्पूटर से कई लोगो को मैसेज किया तो बाहर से लोग आकर हमे बाहर निकाला। फिर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एस पी राजेश कुमार सक्सेना,सीओ उतरौला उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान,अतिरिक्त निरीक्षक रेहराबाजार अजय कुमार पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सहित एस ओजी टीम सर्बीलांस टीम,स्वाट टीम,क्राइमब्रांच की टीम सहित भारी फोर्स मौजूद रही। परंतु सवाल यह खड़ा हो रहा है की पुलिस से निडर होकर दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने सत्तर हजार रूपए की लूट को दिया अंजाम। जब इस संबंध में सीओ उतरौला उदय राज सिंह से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.