Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जहरीले संर्प के काटने से बच्चे की मौके पर हुई मौत

1 min read

रिपोर्ट- ललित चतुर्वेदी

बाराबंकी रामनगर-ग्राम पंचायत धौखरिया में 16 वर्षीय बच्चे अंकेश पुत्र राजेश प्रजापति की सर्प के काटने से मौके पर मौत हो गयी, जिससे घर मे कोहराम मच गया। बच्चा अपने परिवार के साथ जमीन पर सो रहा था रात में जैसे ही बच्चा करवट लिया वैसे ही सर्प ने पीठ में काट लिया जिसके चलते बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।बाद में सर्प को निकलवाने के लिए काँपफतेहउल्लापुर के रामू धीमान को बुलाया गया उसने सर्प को जिंदा पकड़कर घर से बाहर निकालकर उसके जंगल मे छोड़ने के लिए लेकर चल गया।पुलिस ने शव को पंचनामा लिखकर पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सर्वदा नंद सिंह,राम विलास प्रजापति, नवल किशोर,देशराज गौतम,समाजसेवी शुभकरन गौतम,मनीष प्रजापति,मो0 जावेद के साथ गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.