Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

वन विभाग की टीम ने गाड़ी पर लदा 14 बोटा लकड़ी पकड़ा, गाड़ी छोड़ तस्कर फरार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज। जनपद के सोहगीबरवा सेंचुरी में तस्करों का हौसला इतना बढ़ गया है कि आये दिन जंगल को लूटने में लगे है। ताजा मामला आज शनिवार को भोर में पकड़ी रेंज मे लकड़ी लदी वदो पिकअप की सूचना मुखबीर के द्वारा वन विभाग की टीम को मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दोनो पिकअप को रोकने का प्रयास किया पर एक पिकअप भाग गया। वहीं तस्करों व विभाग के बीच मुठभेड़ हुआ और दूसरे पिकअप के पहिया में गोली मार कर वनकर्मियों ने रोक लिया। इस दौरान अभियुक्त गाड़ी से उतर कर भाग गये। जब कि दूसरे गाड़ी को लखिमा थारुआ गांव के सिवान में नहर पुल पर घेराबंदी किया गया पर भागने में सफल हो गया। गाड़ी में लदा 14 बोटा लकड़ी पिकअप UP 42 BT 5351 को पकड़ कर वन विभाग की टीम ने गाड़ी को रेंज में खड़ा कर दिया है। इस बरामदगी में कासिम अली वन दरोगा,हरिराम यादव वन रक्षक,वन सुरक्षा टीम के राजेश यादव,अनिल व सुरेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.