सर्प दंश से दस वर्षीय बालिका की मौत
1 min readरिपोर्ट – चैतन्य नारायण
बाराबंकी– तहसील रामनगर अन्तर्गत ग्राम डेढुवा मजरे मलौली में बीते शनिवार की रात समीरुल निशा पुत्री मो 0 सिद्दीक उम्र लगभग 10 वर्ष की सर्पदंश से मृत्यु हो गई । प्राप्त सूचनानुसार बीते शनिवार को समीरुल निशा अपने घर के बरामदे में तखत पर अपने छोटे भाई 7वर्षीय इरशाद व बड़ी बहन 15वर्षीय नसरीन के साथ तखत पर सो रही थीं । तभी बीते शनिवार कि रात के क़रीब दो बजे सोते समय एक जहरीले सांप ने समीरुल निशा को काट लिया और जब उसने घर वालों को बताया कि उसे चक्कर आ रहा है हालत बिगड़ते देख परिजन उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही लड़की ने दम तोड़ दिया । ग्रामीणों कि माने तो बालिका के हाथ व पैर मे दो जगह सर्प के काटने के निशान थे । तथा इसके पहले घर में कई बार सर्प देखा भी जा चुका है।। क्षेत्रीय लेखपाल राकेश ने बताया कि परिजनों को पी एम के लिए बताया गया l लेकिन परिजनों ने पी एम करना से इन्कार कर दिया ।।
बाराबंकी– तहसील रामनगर अन्तर्गत ग्राम डेढुवा मजरे मलौली में बीते शनिवार की रात समीरुल निशा पुत्री मो 0 सिद्दीक उम्र लगभग 10 वर्ष की सर्पदंश से मृत्यु हो गई । प्राप्त सूचनानुसार बीते शनिवार को समीरुल निशा अपने घर के बरामदे में तखत पर अपने छोटे भाई 7वर्षीय इरशाद व बड़ी बहन 15वर्षीय नसरीन के साथ तखत पर सो रही थीं । तभी बीते शनिवार कि रात के क़रीब दो बजे सोते समय एक जहरीले सांप ने समीरुल निशा को काट लिया और जब उसने घर वालों को बताया कि उसे चक्कर आ रहा है हालत बिगड़ते देख परिजन उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही लड़की ने दम तोड़ दिया । ग्रामीणों कि माने तो बालिका के हाथ व पैर मे दो जगह सर्प के काटने के निशान थे । तथा इसके पहले घर में कई बार सर्प देखा भी जा चुका है।। क्षेत्रीय लेखपाल राकेश ने बताया कि परिजनों को पी एम के लिए बताया गया l लेकिन परिजनों ने पी एम करना से इन्कार कर दिया ।।