Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सोने व चांदी के जेवरात, तीस लीटर में था आयल, हजारों की नकदी सहित एक अल्टो कार बरामद

1 min read


रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ


बाराबंकी – जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चोरों/लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बीती 11सितंबर को 4 शातिर चोरों 1- राम कुमार उर्फ बाबा पुत्र रज्जू निवासी हाल पता बेहड़ा खेमकरन थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, मूल पता- ग्राम सन्डौर थाना रामपुर कला‚ जनपद सीतापुर, 2-सुनील कुमार पुत्र स्व०केशवराम निवासी हाल पता बेहड़ा खेमकरन थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, मूल पता- चतुराबेहड़ थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, 3-मनीष कुमार पुत्र राम नरेश रावत निवासी बेहड़ा खेमकरन थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी, 4-कुलदीप यादव पुत्र राम सरन निवासी जयरामपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किये गये सोने/चांदी के जेवरात, एक अदद फूल का बटुआ, करीब तीस लीटर मैंथा आयल, 95 हजार 300 रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त एक अल्टो कार नम्बर- UP32HB0518 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारें जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो जनपद बाराबंकी, सीतापुर व आस पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में रात के समय घरों में सेंध काटकर‚ दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर घर में रखे आलमारी‚बक्सों से ताला तोड़कर जेवरात‚ नगदी‚ बर्तन‚ मेंथा आयल आदि अन्य सामानों की चोरी करते हैं। इसके उपरांत चोरी किये गये सामान व नकदी को आपस में बराबर- बराबर बाँट लेते है इन जेवरातों को बेचकर अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। हम लोग अल्टो कार को चोरी की घटनाएं कारित करने में प्रयोग करते हैं। अभियुक्तगणों द्वारा जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर, मसौली, सफदरगंज, सतरिख, बड्डूपुर, घुंघटेर, फतेहपुर व मोहम्मदपुरखाला में कई चोरी की घटनाएं कारित की गई थी।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर बृजेश कुमार वर्मा उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह संजीव प्रकाश सिंह अनिल कुमार पांडेय आदि सामिल थे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.