कानून व्यवस्था अच्छुण रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
1 min readशैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी प्रकरण में निर्णय दिये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु शहर क्षेत्र का जायजा लिया गया है ।न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी प्रकरण में निर्णय दिये जाने के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी में कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर सतर्क रहने एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद में अधिकारियों एवं थानाप्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।