भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर शोपीस बनी पानी की टंकी
1 min readरिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
सैदनपुर, बाराबंकी। स्वच्छ जल धारा स्वच्छता पेयजल योजना के तहत कस्बा बदोसराय काफी अर्सा पूर्व जल निगम विभाग द्वारा करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनाई गई पानी टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है । करीब 6000 की आबादी वाले कस्बा बदोसराय में पानी की समस्या को देखते हुए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के उद्देश्य से करीब 15 वर्ष पूर्व 90 लाख रुपए की लागत से जल निगम विभाग द्वारा बनवाई गई पानी की टंकी में जल सप्लाई के लिए घटिया किस्म के पाइपों के छोड़े जाने के चलते टंकी ट्रायल के प्रथम चरण में ही पाईपे जगह-जगह से फटने लगी और लीकेज की समस्या पैदा हो गई जल सप्लाई के लिए लगाई गई टोटियां टूट कर गायब हो गई विभाग की कमाऊ खाऊ नीति के चलते ग्रामीणों को एक बूंद पानी भी टंकी से नसीब नहीं हो सका बल्कि सरकार का लाखों रुपए की लागत का यह प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया ।